Edited By kirti, Updated: 19 Nov, 2019 03:36 PM
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड द्वारा मार्च 2020 में संचालित की जाने वाली दसवीं व जमा 2 श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र निर्धारित प्रवेश शुल्क सहित केवल ऑनलाइन संबंधित...
धर्मशाला(ब्यूरो): हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड द्वारा मार्च 2020 में संचालित की जाने वाली दसवीं व जमा 2 श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र निर्धारित प्रवेश शुल्क सहित केवल ऑनलाइन संबंधित विद्यालय के माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गत वर्ष की भांति दसवीं कक्षा के लिए 500 रुपए तथा जमा 2 कक्षा के लिए 700 रुपए परीक्षार्थी प्रवेश शुल्क होगा। उन्होंने कहा कि समस्त विद्यालय अपने नियमित परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र निर्धारित शुल्क सहित उक्त तिथि तक ऑनलाइन प्रेषण की प्रक्रिया अवश्य पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि उक्त तिथियों के उपरांत कोई भी प्रवेश पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।