पंजाब में तनाव के चलते हिमाचल पुलिस ने बीबीएन और पांवटा में बढ़ाई चौकसी

Edited By Vijay, Updated: 19 Mar, 2023 09:18 PM

himachal police increases vigil in bbn and paonta

पंजाब में वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल के साथियों की गिरफ्तारी के बाद धारा-144 लगने के बाद हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में बीबीएन पुलिस ने एहतियात के तौर पर विशेष टीमें बनाकर बॉर्डर एरिया के नाके लगा दिए हैं।

नालागढ़/पांवटा साहिब (सतविन्द्र/संजय): पंजाब में वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल के साथियों की गिरफ्तारी के बाद धारा-144 लगने के बाद हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में बीबीएन पुलिस ने एहतियात के तौर पर विशेष टीमें बनाकर बॉर्डर एरिया के नाके लगा दिए हैं। पंजाब की ओर से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। बीबीएन पुलिस ने पंजाब की सीमा पर ढेरोंवाल, दबोटा, बघेरी और नयागांव में नाके लगा दिए हैं। यहां पर पहले से तैनात टीम के साथ थानों में तैनात रिजर्व फोर्स को भी तैनात कर दिया गया है। चोर रास्तों पर भी सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए हैं। डीजीपी संजय कुंडू बॉर्डर ने स्वयं बॉर्डर पर सुरक्षा इंतजामों को जांचा और पंजाब बॉर्डर के साथ लगते पुलिस मुखियाओं को कड़े सुरक्षा इंतजामों के आदेश जारी किए। एसपी मोहित चावला ने बताया कि पंजाब के हालात को देखते हुए हिमाचल की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। विशेष पैट्रोलिंग टीमें भी लगाई गई हैं। मामले को लेकर वह पंजाब के एसएसपी से लगातार संपर्क में हैं। 
PunjabKesari

पांवटा की सीमाओं पर हो रही वाहन की तलाशी 
उधर, अमृतपाल सिंह के समर्थकों के हिमाचल में घुसने की आशंका के चलते सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के साथ लगती हरियाणा की सीमा बहराल में पुलिस जवान पूरी तरह से मुस्तैद हैं। सभी गाड़ियों की जांच की जा रही है। गोबिंदघाट बैरियर पर हर गाड़ी पर नजर रखी जा रही है। रविवार को डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने सभी सीमावर्ती नाकों का जायजा लिया और नाकों पर मुस्तैद खड़े पुलिस जवानों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पंजाब के कई इलाकों में सुरक्षा की दृष्टि से धारा-144 लागू करने के बाद हिमाचल के सीमावर्ती इलाकों पर पुलिस मुस्तैद है। पांवटा साहिब में आने वाली हर गाड़ी की जांच की जा रही है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!