Edited By Punjab Kesari, Updated: 06 Sep, 2017 03:36 PM
![himachal most of dangerous roads on such travel enjoy the taking tourist](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2017_9image_15_48_257572000dangerous-route-ll.jpg)
पहाड़ों में खतरनाक सड़कें बनाना तो कठिन है ही साथ ही उस पर चलकर मंजिल तक पहुंचना भी खतरों से भरा होता है। आम लोग इन सडकों पर चलने से डरते हैं लेकिन हिमाचल आने वाले पर्यटक इन रास्ते पर रोचक सफर का मजा लूट रहे हैं।