Tejas Jet Crash: पिछले 16 वर्षों से दे रहे थे सेवाएं, पत्नी भी पायलट...जानिए कौन थे जांबाज विंग कमांडर नमन?

Edited By Jyoti M, Updated: 22 Nov, 2025 02:58 PM

himachal know who was the brave wing commander naman

दुबई के प्रतिष्ठित एयर शो में भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस के हैरतअंगेज करतब के दौरान एक दुखद दुर्घटना हो गई, जिसमें भारतीय वायुसेना (IAF) ने अपने एक जांबाज विंग कमांडर को खो दिया। कांगड़ा जिले के नगरोटा बंगवा (हिमाचल प्रदेश) के पटियालकड़ गांव...

हिमाचल डेस्क। दुबई के प्रतिष्ठित एयर शो में भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस के हैरतअंगेज करतब के दौरान एक दुखद दुर्घटना हो गई, जिसमें भारतीय वायुसेना (IAF) ने अपने एक जांबाज विंग कमांडर को खो दिया। कांगड़ा जिले के नगरोटा बंगवा (हिमाचल प्रदेश) के पटियालकड़ गांव के रहने वाले विंग कमांडर नमन स्याल हवाई प्रदर्शन के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से शहीद हो गए।

शोक में डूबा पैतृक गांव

37 वर्षीय नमन स्याल, जो वर्तमान में कोयंबटूर में तैनात थे और पिछले 16 वर्षों से वायुसेना की सेवा कर रहे थे, अपनी 6 दिवसीय दुबई एयर शो की भागीदारी के अंतिम दिन इस हादसे का शिकार हो गए। उनके पिता, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जगन्नाथ, और पूरा परिवार गहरे सदमे में है।

विंग कमांडर नमन की पत्नी भी भारतीय वायुसेना में ग्राउंड ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। पीछे उन्होंने अपनी पत्नी और 10 साल की बेटी को छोड़ा है। इस दुखद खबर से उनके पैतृक गांव पटियालकड़ में सन्नाटा पसरा हुआ है, और हर कोई 'गांव के बेटे' को याद कर रहा है।

पटियालकड़ गांव के लोगों ने नमन स्याल को गांव का गौरव बताया है और उनकी शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

अंतिम संस्कार की तैयारी

दुबई में आवश्यक औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद, शहीद विंग कमांडर नमन स्याल की पार्थिव देह के सोमवार या मंगलवार तक उनके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव पटियालकड़ में पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।

कैसे हुआ हादसा 

यह हादसा दुनिया की सबसे बड़ी विमानन प्रदर्शनियों में से एक, दुबई एयर शो के नियमित एयरोबैटिक प्रदर्शन के दौरान हुआ, जहां भारत सहित 150 से अधिक देश अपनी एयरोस्पेस शक्ति का प्रदर्शन कर रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करतब के दौरान तेजस लड़ाकू विमान अचानक नीचे की ओर गोता लगाने लगा और देखते ही देखते आग के गोले में बदल गया, जिससे पूरे एयरफील्ड में घना धुआं फैल गया।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!