Edited By Jyoti M, Updated: 18 Nov, 2025 05:27 PM

पुलिस थाना नगरोटा बगवां के अंतर्गत सोमवार रात को ग्राम पंचायत सुनेहड़ के वार्ड नंबर 6 में जगदम्बा देवी पत्नी स्वर्गीय राजेंद्र कुमार की गऊशाला में अचानक आग लग जाने से गऊशाला का एक हिस्सा राख हो गया। आग से गऊशाला के अंदर बंधा एक घोड़ा भी झुलस गया।...
नगरोटा बगवां, (बिशन): पुलिस थाना नगरोटा बगवां के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुनेहड़ के वार्ड नंबर 6 में जगदम्बा देवी पत्नी स्वर्गीय राजेंद्र कुमार की गऊशाला में अचानक आग लग जाने से गऊशाला का एक हिस्सा राख हो गया। आग से गऊशाला के अंदर बंधा एक घोड़ा भी झुलस गया। स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग की गाड़ी आने से पहले ही कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पा लिया, अन्यथा ज्यादा नुक्सान हो सकता था।
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इस घटना में जगदम्बा देवी का करीब डेढ़ लाख रुपए का नुक्सान हो गया है। ग्राम पंचायत प्रधान निर्मल पराशर ने बताया कि पीड़ित परिवार को मुआवजा देने हेतु केस बना कर प्रशासन को भेजा जाएगा।