Edited By Vijay, Updated: 05 Dec, 2025 06:11 PM

थाना सदर पुलिस ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी में नाकाबंदी के दौरान एक कार से 3.3 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गत देर रात को कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी में नाकाबंदी की थी....
बिलासपुर (बंशीधर): थाना सदर पुलिस ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी में नाकाबंदी के दौरान एक कार से 3.3 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गत देर रात को कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी में नाकाबंदी की थी तथा इस दौरान आवागमन करने वाले वाहनों का निरीक्षण किया जा रहा था। इस दौरान एक कार (एचपी 33सी-9955) आई। पुलिस ने कार को निरीक्षण के लिए रोका। कार में 2 युवक सवार थे। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो यह चिट्टा बरामद किया।
आरोपियों की पहचान रिजुल वर्मा (27) निवासी कीपड़ डाकघर मझबाड़ तहसील सदर जिला मंडी व रोहित (22) निवासी सरध्वार तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आराेपियों के विरुद्ध थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि थाना सदर पुलिस द्वारा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।