यहां 8 दिन से पड़ी क्षत-विक्षत लाशों से मचा हड़कंप, पुलिस को भनक तक नहीं

Edited By Punjab Kesari, Updated: 29 Jul, 2017 12:03 PM

here from 8 days lying mangled deadbody with stirred

कांगड़ा के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग डमटाल-इंदौरा के पास 8 दिन से पड़ी 2 क्षत-विक्षत लाशों से हड़कंप मच गया है।

डमटाल: कांगड़ा के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग डमटाल-इंदौरा के पास 8 दिन से पड़ी 2 क्षत-विक्षत लाशों से हड़कंप मच गया है। पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं लगी है। नूरपुर के डी.एस.पी. मेघनाथ चौहान ने बताया कि डमटाल पुलिस को 8 दिन बाद सूचना मिली थी कि इंदौरा मोड़ के पास 2 अज्ञात व्यक्तियों के क्षत-विक्षत शव पड़े हैं, जिन्हें कीड़े पड़ चुके हैं। जिस पर पुलिस के प्रभारी कुलदीप चंद अपनी टीम हवलदार विनोद कुमार, शशि शर्मा, सुनील कुमार, राजीव कुमार, संत राम व बुद्धि सिंह सहित मौके पर पहुंचे और शवों को अपने कब्जे में लिया।


यहां शवों को पड़े 7-8 दिन हो गए
पुलिस ने बताया कि मृतकों की आयु लगभग 35 साल है। उन्होंने बताया कि मृतकों में से एक ने लाल टी-शर्ट और नीली पैंट व काली चप्पल तथा दूसरे ने सफेद कमीज के साथ काली पैंट व पीली चप्पल डाल रखी थी। मृतकों के पास एक बैग भी मिला है। जिससे स्कूल प्रमाण पत्र के अनुसार एक मृतक प्रवीन कुमार शर्मा गुरदासपुर पंजाब का रहने वाला है। प्रमाण पत्र के अनुसार मृतक की जन्मतिथि 1 जुलाई, 1984 है। वहीं दूसरे मृतक के नाम का अभी तक पता नहीं चल सका है। डी.एस.पी. नूरपुर ने बताया कि प्राथमिक दृष्टि से देखने पर लगता है कि शवों को यहां पड़े करीब 7-8 दिन हो गए हैं। थाना प्रभारी ओंकार चंद ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि मृतकों के शव बाहर से लाकर यहां फैंके गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!