Edited By kirti, Updated: 07 Apr, 2018 04:29 PM

हिमाचल प्रदेश में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना और विवादों का शुरू से ही चोली-दामन का साथ है। क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सकों की कमी लोगों के लिए आफत बनती जा रही है। वहीँ पिछले एक माह से अस्पताल में एक भी शिशु रोग विशेषज्ञ नहीं है, जिस कारण अविभावक अपने...
ऊना(अमित): हिमाचल प्रदेश में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना और विवादों का शुरू से ही चोली-दामन का साथ है। क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सकों की कमी लोगों के लिए आफत बनती जा रही है। वहीँ पिछले एक माह से अस्पताल में एक भी शिशु रोग विशेषज्ञ नहीं है, जिस कारण अविभावक अपने बच्चो का इलाज महंगे अस्पतालों में करवाने को विवश है वहीँ अस्पताल में चैकअप के लिए आने वाले बच्चों को छोटी से छोटी बीमारी के लिए भी पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया जा रहा है। ऊना अस्पताल में पहले दो शिशु रोग विशेषज्ञ थे। सरकार दोनों चिकित्सकों का तबादला तो कर दिया लेकिन उनके स्थान पर किसी नए डाक्टर की तैनाती की जहमत नहीं उठाई।
बच्चों को बीमारियों ने बुरी तरह अपनी जद में लेना शुरू किया
रीजनल अस्पताल ऊना में तैनात किए गए दोनों शिशु रोग विशेषज्ञों को विभाग ने यहां से ट्रांसफर कर दिया है. इसके चलते लोगों को बाहर निजी अस्पतालों में जाकर महंगा इलाज करवाने को विश्वश होना पड़ रहा है. बदल रहे मौसम में एक ओर जहां छोटे बच्चों को बीमारियों ने बुरी तरह अपनी जद में लेना शुरू कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर अस्पताल में रोजाना जन्म लेने वाले 10-15 नवजात शिशु भी भगवान् के भरोसे ही हैं रीजनल अस्पताल ऊना में नवजात शिशुओं को उपचार देने के लिए विशेष हाईटेक वॉर्ड भी तैयार किया गया है।
निजी क्षेत्र में अधिक पैसा न खर्च करना पड़े
लेकिन विशेषज्ञ न होने के कारण यहां लाखों की मशीनरी धूल फांक रही है। बच्चों के इलाज के लिए अस्पताल में भटक रहे तीमारदारों ने सरकार से मांग की है कि यहां विशेषज्ञों की तैनाती जल्द की जाए। जिससे उन्हें निजी क्षेत्र में अधिक पैसा न खर्च करना पड़े। वहीँ क्षेत्रीय अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर राम पाल ने बताया की क्षेत्रीय अस्पताल से दोनों शिशु रोग विशेषज्ञ ट्रांसफर हो चुके है, लेकिन उनके स्थान पर अभी कोई तैनाती नहीं हो पाई है। SMO डाक्टर राम पाल की माने तो अस्पताल में सेवाएं दे रहे अन्य चिकित्सक ही फिलहाल बच्चो का इलाज कर रहे है और अगर किसी बच्चे की तबियत ज्यादा खराब हो तो उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया जा रहा है।