Edited By Kuldeep, Updated: 27 Jul, 2025 06:08 PM

बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में सावन मास के नवरात्रों और रविवार होने के चलते हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा की पवित्र गुफा के दर्शन किए।
दियोटसिद्ध (सुभाष): बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में सावन मास के नवरात्रों और रविवार होने के चलते हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा की पवित्र गुफा के दर्शन किए। यद्यपि शनिवार को भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही लेकिन रविवार को सुबह से ही श्रद्धालु लम्बी-लम्बी कतारों में अपनी बारी का इंतजार करते बाबा दुधाधारी और पौणाहारी के जयकारे लगाते हुए गुफा के दर्शनों को उत्साहित दिखे। रविवार को करीब 25 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा की पवित्र गुफा के दर्शन किए और लाखों रुपए का चढ़ावा चढ़ाया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हुए थे।
यद्यपि भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को बाबा जी की पवित्र गुफा के दर्शनों को काफी देर तक लाइनों में लगना पड़ा। लुधियाना से आए श्रद्धालुओं अमरजीत, कर्मजीत, साहिल, निरुपमा, अनिरुद्ध, कंचन, कमलजीत, शैलजा, रूहानी, अनुपम, सौरभ सहित 50 के करीब जत्थे ने बताया कि हालांकि हमें बाबा की गुफा तक पहुंचने के लिए लगभग 2 घंटे का समय लगा लेकिन गुफा के दर्शन कर हमें बड़ा सुकून मिला।