Edited By Vijay, Updated: 03 Sep, 2023 09:07 PM

श्री मणिमहेश यात्रा के लिए रविवार को हैलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई। हैलीकॉप्टर सेवा सुबह 6 से शाम 7 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इस वर्ष मणिमहेश यात्रा के लिए टैंडर प्रक्रिया के बाद एक ही कंपनी ‘थुम्बी एविएशन’ को हैलीकॉप्टर सेवा के लिए अधिकार मिला है।
भरमौर (उत्तम): श्री मणिमहेश यात्रा के लिए रविवार को हैलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई। हैलीकॉप्टर सेवा सुबह 6 से शाम 7 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इस वर्ष मणिमहेश यात्रा के लिए टैंडर प्रक्रिया के बाद एक ही कंपनी ‘थुम्बी एविएशन’ को हैलीकॉप्टर सेवा के लिए अधिकार मिला है। इसके परिणामस्वरूप इस साल केवल एक ही हैलीकॉप्टर सेवा प्रदान करेगा। भरमौर से गौरीकुंड का किराया 9000 रुपए तय किया गया है। एक तरफ का किराया 4500 रुपए है। हैलीकॉप्टर टिकटें भरमौर हैलीपैड के पास खरीदी जा सकती हैं। हैलीकॉप्टर से जाने वाले श्रद्धालु होटल भरमौर व्यू के सामने शॉपिंग कॉम्प्लैक्स के पास पंजीकरण करवा सकते हैं। इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी की जा रही है।
रविवार को शुरू हुई इस सेवा में सुबह उड़ानें हुईं मगर बाद में गौरीकुंड में धुंध छाने के कारण उड़ानें बंद करनी पड़ी। आमतौर पर यहां एकदम धुंध छा जाने से उड़ानें सुबह-सुबह ही हो पाती हैं। अगर मौसम साफ रहता है तो दिनभर उड़ानें चलती हैं। हालांकि इस बार यात्रियों की संख्या में काफी कमी देखी जा रही है, अगर यात्रियों की संख्या अधिक हो गई तो एक हैलीकॉप्टर होने के कारण बहुत से लोग लाइन में लगे रह सकते हैं क्योंकि पिछले वर्ष 2 कंपनियों के 2 हैलीकॉप्टर होने के बावजूद भी कई लोग हवाई सेवा से यात्रा नहीं कर पाए थे, उन्हें अपनी बुकिंग के पैसे वापस लेने पड़े थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here