Edited By Jyoti M, Updated: 03 Jul, 2025 08:43 AM

हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत पर्यटन स्थल मनाली में एक बार फिर कुदरत का कहर देखने को मिला है। मनाली शहर से लगभग 15 किलोमीटर ऊपर लेह-मनाली हाईवे पर सोलंग के पास स्थित स्नो गैलरी के समीप अचानक नाले में भयंकर बाढ़ आ गई। इस घटना को 'फ्लैश फ्लड' (अचानक आई...
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत पर्यटन स्थल मनाली में एक बार फिर कुदरत का कहर देखने को मिला है। मनाली शहर से लगभग 15 किलोमीटर ऊपर लेह-मनाली हाईवे पर सोलंग के पास स्थित स्नो गैलरी के समीप अचानक नाले में भयंकर बाढ़ आ गई। इस घटना को 'फ्लैश फ्लड' (अचानक आई बाढ़) कहा जा रहा है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।
हाईवे पर मलबा और पानी, यातायात ठप
इस अचानक आई बाढ़ के कारण लेह-मनाली नेशनल हाईवे, जो मनाली को केलांग और लेह से जोड़ता है, पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। जिसके कारण भारी लैंडस्लाइड के चलते मनाली लेह रोड अटल टनल के पास बंद हो गया है। सड़क पर भारी मात्रा में मलबा, पत्थर और पानी भर गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। यह हाईवे विशेष रूप से पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए महत्वपूर्ण है, और इसके बंद होने से काफी असुविधा हो रही है।
बीआरओ युद्धस्तर पर कर रहा काम
सीमा सड़क संगठन (BRO) स्थिति को देखते हुए तुरंत हरकत में आ गया है, ताकि जल्द से जल्द हाईवे को खोला जा सके। हालांकि, जिस तरह से सड़क पर मलबा और पानी फैला हुआ है, उसे देखते हुए हाईवे की बहाली में अभी समय लगने का अनुमान है।
जानमाल का कोई नुकसान नहीं
राहत की बात यह है कि इस प्राकृतिक आपदा में अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। प्रशासन और पुलिस लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।