हिमाचल में स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी मजबूती, जुलाई अंत तक होगी 200 चिकित्सकों की भर्ती

Edited By Vijay, Updated: 16 Jul, 2025 11:52 AM

health miniter dhaniram shandil

हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक बेहतर और सुदृढ़ बनाने की दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने सुंदरनगर में आयोजित एक प्रैस वार्ता में जानकारी दी....

सुंदरनगर (सोढी): हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक बेहतर और सुदृढ़ बनाने की दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने सुंदरनगर में आयोजित एक प्रैस वार्ता में जानकारी दी कि राज्य सरकार जुलाई माह के अंत तक विशेषज्ञों समेत लगभग 200 चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा कर लेगी। इसके अतिरिक्त अगस्त माह के बाद इतनी ही संख्या में और पदों को भरने की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य में संचालित आयुष्मान भारत और हिमकेयर योजनाओं के तहत कुछ अस्पतालों द्वारा अत्यधिक शुल्क वसूलने के मामलों के कारण बिलों का भुगतान प्रभावित हो रहा है। मंत्री ने कहा कि इन मामलों की जांच की जा रही है और बिलों की रकम अनुमान से अधिक निकलने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

डायलिसिस केंद्रों को न हो फंड की कमी 
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि प्रदेश में वर्तमान में कुल 47 डायलिसिस सेंटर कार्यरत हैं। इन केंद्रों पर इलाज कराने वाले मरीजों के बिलों के भुगतान को लेकर सरकार सतर्क है और सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी प्रकार की वित्तीय बाधा न आए। सरकार प्रयासरत है कि समय पर फंड मुहैया कराए जाएं ताकि मरीजों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

सराज क्षेत्र में आपदा के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद
सराज विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता के साथ काम कर रहा है। विभाग द्वारा क्षेत्र में किसी भी संभावित महामारी की आशंका को देखते हुए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने प्रभावित क्षेत्र के निवासियों को सलाह दी है कि वे सुरक्षित रहने के लिए पानी को उबालकर ही पीएं, जिससे जलजनित बीमारियों से बचाव किया जा सके।

ग्रामीण और आपदाग्रस्त क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता 
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि ग्रामीण और आपदाग्रस्त क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं और संसाधन तेजी से पहुंचें ताकि किसी भी स्वास्थ्य संकट से निपटा जा सके। आने वाले समय में और भी योजनाएं लागू की जाएंगी, जिससे आम जनता को सस्ती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!