Edited By Kuldeep, Updated: 15 Jul, 2025 03:50 PM

प्राकृतिक आपदा और भारी बरसात को देखते हुए हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने टीजीटी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 31 जुलाई रात 11.59 बजे तक बढ़ा दी है।
हमीरपुर (ब्यूरो): प्राकृतिक आपदा और भारी बरसात को देखते हुए हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने टीजीटी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 31 जुलाई रात 11.59 बजे तक बढ़ा दी है। आयोग के सचिव डा. विक्रम महाजन ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के उम्मीदवारों की मांग के बाद यह निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से आवेदन से वंचित रहे अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है। अभ्यर्थियों ने इस निर्णय की सराहना की है।