स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर: ऊना में घर-घर दस्तक दे रहा डेंगू, यह है मुख्य वजह

Edited By Jyoti M, Updated: 29 Sep, 2025 11:40 AM

health department on alert dengue is spreading door to door in una

ऊना जिले के संतोषगढ़ नगर में डेंगू का प्रकोप तेज़ी से फैल रहा है। रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट में अब तक 40 से अधिक मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। हालात का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि सिर्फ 26 सितंबर को ही 15 नए मामले दर्ज हुए, जबकि...

हिमाचल डेस्क। ऊना जिले के संतोषगढ़ नगर में डेंगू का प्रकोप तेज़ी से फैल रहा है। रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट में अब तक 40 से अधिक मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। हालात का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि सिर्फ 26 सितंबर को ही 15 नए मामले दर्ज हुए, जबकि रविवार को चार और संक्रमित मरीज सामने आए। बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत की चिंता बढ़ा दी है।

स्वास्थ्य विभाग की सख़्त निगरानी

स्वास्थ्य विभाग ने संतोषगढ़ को हाई अलर्ट पर रखा है। टीमें प्रभावित इलाकों में घर-घर जाकर जांच कर रही हैं और संदिग्ध मरीजों का तुरंत रैपिड टेस्ट किया जा रहा है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे मच्छरदानी का उपयोग करें, शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें और बचाव संबंधी गाइडलाइन का पालन करें।

सफाई से ही मिलेगा बचाव

अधिकारियों और डॉक्टरों ने स्पष्ट किया है कि डेंगू से निपटने का सबसे बड़ा हथियार साफ-सफाई और सावधानी है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे घरों और आसपास पानी का जमाव न होने दें। कूलर, टंकी और फूलदान का पानी समय-समय पर बदलना बेहद ज़रूरी है।

फोगिंग और सफाई अभियान जारी

बीएमओ डॉ. रामपाल शर्मा ने बताया कि नगर में लगातार फोगिंग करवाई जा रही है और नगर पंचायत भी सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि हालात अभी नियंत्रण में हैं और लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं है।

जागरूकता ही बचाव का उपाय

डॉ. शर्मा का मानना है कि डेंगू से बचने के लिए सामूहिक प्रयास ज़रूरी हैं। उन्होंने कहा कि “जागरूकता और सतर्कता ही इस बीमारी की रोकथाम का सबसे बड़ा हथियार है।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!