शिमला में राज्यपाल से मिला हाटी समुदाय का प्रतिनिधिमंडल, जानिए क्या उठाई मांग

Edited By Vijay, Updated: 10 Mar, 2023 05:17 PM

hati community delegation meets governor in shimla

हाटी समुदाय का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से  राजभवन शिमला में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने गिरीपार के हाटी समुदाय को जनजाति घोषित करने के बारे में राज्यपाल से विस्तारपूर्वक चर्चा की और अभी तक हुई प्रगति बारे राज्यपाल को अवगत...

शिमला (ब्यूरो): हाटी समुदाय का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से  राजभवन शिमला में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने गिरीपार के हाटी समुदाय को जनजाति घोषित करने के बारे में राज्यपाल से विस्तारपूर्वक चर्चा की और अभी तक हुई प्रगति बारे राज्यपाल को अवगत करवाया। प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इनके प्रयासों से हाटी समुदाय का मुद्दा केंद्रीय कैबिनेट और लोकसभा से पारित हुआ। इसके अलावा हाटी प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा में बचे हुए बजट सत्र में इस मुद्दे को प्रधानमंत्री से हल करवाने का आग्रह भी किया ताकि गिरीपार के लाखों लोगों को शीघ्र उनका हक मिल सके।

राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीघ्र ही राज्यसभा से और इस मुद्दे पर शेष बची औपचारिकताएं भी पूरी करेंगे और गिरीपार के हाटी समुदाय के लाखों लोगों को शीघ्र ही उनका हक मिलेगा। प्रतिनिधिमंडल में सिरमौर हाटी विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप सिंगटा, महासचिव अतर सिंह तोमर, मुख्य प्रवक्ता डाॅ. रमेश सिंगटा, उपाध्यक्ष कपिल चौहान, मीडिया प्रभारी अनुज शर्मा, मदन तोमर, दलीप सिंगटा, गोपाल ठाकुर, सुरजीत ठाकुर और गोविंद राणा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!