Edited By Vijay, Updated: 24 May, 2023 08:57 PM
शिमला के अंतर्गत जुन्गा की अश्वनी खड्ड स्थित हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं (एचएएस) ट्रेनी अधिकारियों को बंदूक चलाने के दिए जा रहे प्रशिक्षण के समय एक एचएएस अधिकारी का निशाना चूक गया। इस दौरान एचएएस अधिकारी के बंदूक से गोली निकलकर सीधे एक पुलिस...
शिमला (जस्टा): शिमला के अंतर्गत जुन्गा की अश्वनी खड्ड स्थित हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं (एचएएस) ट्रेनी अधिकारियों को बंदूक चलाने के दिए जा रहे प्रशिक्षण के समय एक एचएएस अधिकारी का निशाना चूक गया। इस दौरान एचएएस अधिकारी के बंदूक से गोली निकलकर सीधे एक पुलिस कांस्टेबल के टांग पर लग गई, जिससे कांस्टेबल पूरी तरह से घायल हो गया है। घायल कांस्टेबल की पहचान हेमराज के तौर पर हुई है। हादसे के तुरंत बाद घायल को आईजीएमसी ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने ऑप्रेशन के बाद टांग से गोली बाहर निकाली। कांस्टेबल की हालत काफी गंंभीर बताई जा रही है। यह हादसा बुधवार को 12 बजे के आसपास सामने आया है। अंडर ट्रेनिंग चल रहे बैंड स्टाफ के 4-5 जवानों की ड्यूटी फटीग पार्टी में लगी थी। छोटा शिमला थाना के तहत पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एफआईआर दर्ज, जांच शुरू: एसपी
एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि मामले को लेकर छोटा शिमला थाना के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की जांच चल रही है। जांच में जो सामने आएगा उसके अनुसार आगामी कार्रवाई होगी। अभी यह जांच की जा रही है कि किससे यह गोली चली है और कैसे चली है। वैसे यह मामला जुन्गा बटालियन का है। मामले की जांच जारी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here