संवेदनशील जनता की हरीश को मिल रही मदद सरकारी व्यवस्था को दिखा रही आइना

Edited By Rajneesh Himalian, Updated: 12 Sep, 2022 10:57 AM

harish of gagret s ambota is suffering from serious kidney disease

किडनी की गंभीर बीमारी से ग्रस्त है गगरेट के अंबोटा का हरीश

गगरेट (बृज) : किडनी की गंभीर बीमारी से ग्रस्त विकास खंड गगरेट के अंबोटा गांव के हरीश कुमार को सरकारी मदद के नाम पर बेशक अभी तक कुछ नहीं मिला हो लेकिन संवेदनशील जनता रोजाना हरीश की मदद के लिए आगे आकर सरकारी व्यवस्था को आइना दिखा रही है। प्रदेश की जनता से मिल रहे सहयोग के चलते हरीश के परिजनों को भी बेटे की सांसों की रक्षा की आस बंधी है। सोमवार को हरीश व उसकी मां किडनी देने के लिए कुछ जरूरी आैपचारिकताएं पूरी करेंगे आैर मंगलवार को वे किडनी ट्रांसप्लांट की फाइनल डेट लेने जालंधर जाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की नसीहत पर विधायक राजेश ठाकुर ने हरीश की केस फाइल मुख्यमंत्री को तो सौंपी है लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से इसे लेकर सिर्फ आश्वासन ही मिला है लेकिन प्रदेश के कई लोग लगातार हरीश की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
रविवार को भी चंबा से एक सज्जन ने दस हजार रुपये की सहायता हरीश को भेजी तो दौलतपुर चौक से बाल कृष्ण ने हरीश के घर पहुंच कर उसे दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है जबकि अंबोटा गांव के ही बाबू बनारसी दास ने पांच हजार रुपये व त्रिभुवन शर्मा ने भी पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद हरीश को दी है। इसी बीच अमेरिका रह रहे मरवाड़ी गांव के विपिन राजा भी लगातार हरीश से संपर्क बनाए हुए हैं आैर उन्होंने भी हरीश को आश्वस्त किया है कि उसका किडनी ट्रांसप्लांट हर हाल में होकर रहेगा।
इसके लिए वह भी यथासंभव सहयोग करेंगे। हरीश के परिजनों ने बताया कि किडनी दान देने के लिए कुछ शपथ-पत्र आैर बनेंगे। जिन्हें सोमवार को बनवा लिया जाएगा आैर मंगलवार को वे जालंधर में अस्पताल जाकर हरीश के किडनी ट्रांसप्लांट की फाइनल डेट लेंगे, ताकि जल्द ही किडनी ट्रांसप्लांट हो सके। हरीश के माता-पिता ने हरीश के उपचार में मदद करने के लिए दानी सज्जनों के साथ पंजाब केसरी का भी आभार प्रकट किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!