Edited By Jyoti M, Updated: 21 Nov, 2024 11:51 AM
जिलाभर में क्रमवार हो रही चोरियों की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। जिले के अधिकांश उपमंडलों में ऐसी वारदातें सामने आ रही हैं। यहां तक कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे दिन दिहाड़े भी इन...
हमीरपुर, (अजय): जिलाभर में क्रमवार हो रही चोरियों की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। जिले के अधिकांश उपमंडलों में ऐसी वारदातें सामने आ रही हैं। यहां तक कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे दिन दिहाड़े भी इन वारदातों को अंजाम देने में गुरेज नहीं कर रहे हैं।
हालांकि पुलिस ने चोरी के कार्यों को अंजाम देने वाले इक्का-दुक्का लोगों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल जरूर की है, परन्तु चोरियों का सिलसिला लगातार जारी है। भोरंज, बड़सर, नादौन और हमीरपुर शहर में ऐसी वारदातें हो चुकी हैं, जिनमें लाखों के गहनों और नकदी पर हाथ साफ किया जा चुका है।
ताजे घटनाक्रम में सदर थाना के अंतर्गत लोहारडा गांव में चोरों ने दिन-दिहाड़े ही एक घर में सेंध लगाकर लाखों की कीमत के गहनों पर हाथ साफ कर लिया। हेमा कुमारी निवासी गांव लोहारडा जिला हमीरपुर ने इस संदर्भ में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। वह अपने पति से अलग रहती है। वह किसी काम के सिलसिले में बाहर गई थी। जब शाम को वह घर वापस लौटी तो घर में कुछ सामान बिखरा पड़ा था जिससे उन्हें चोरी होने की आशंका हुई। शिकायतकर्त्ता हेमा ने बताया कि जब उसने अलमारी में रखे गहनों को ढूंढने का प्रयास किया तो उसे गहने नहीं मिले। उसने बताया है कि सोने का टिक्का, सोने की अंगूठी और चेन चोरी हुई है, जिनकी कीमत करीब 3 लाख रुपए है।
पुलिस चैक कर रही सी.सी.टी.वी. व लोगों से कर रही पूछताछ : एस.पी.
एस.पी. हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस छानबीन में जुट गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस घटनास्थल के नजदीकी सी.सी.टी.वी. फुटेज को खंगाल रही है और लोगों से पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।