Edited By Kuldeep, Updated: 22 Nov, 2024 05:32 PM
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि अमरीका की एक जिला अदालत ने अडानी को एक नोटिस जारी किया और इस पर भी राहुल गांधी ने देश की जनता में झूठ फैलाया, जिसके चलते देश की जनता के एक दिन में करीब 6 लाख करोड़ रुपए डूब गए।
हमीरपुर (राजीव): पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि अमरीका की एक जिला अदालत ने अडानी को एक नोटिस जारी किया और इस पर भी राहुल गांधी ने देश की जनता में झूठ फैलाया, जिसके चलते देश की जनता के एक दिन में करीब 6 लाख करोड़ रुपए डूब गए। उन्होंने कहा कि क्यों राहुल गांधी देश की जनता के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि अडानी और राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट से लेकर सेबी तक सब जांच कर चुके हैं और कुछ नहीं निकला है, वहीं राहुल गांधी झूठ बोलने पर माफी मांग चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 2001 से लेकर 2024 तक कभी कोई घोटाले का आरोप नहीं लगा है तथा राहुल गांधी झूठ बोलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब करना चाहते हैं।
सांसद अनुराग सिंह ठाकुर हमीरपुर में अपने कार्यालय में जनसमस्याएं सुनने के उपरांत पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कीचड़ उछालना राहुल गांधी की आदत बन गई है, लेकिन जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा। उन्होंने कहा कि सीपीएस मामले में न्यायालय के निर्णय से सभी सहमत हैं। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने पहले स्पष्ट कहा था कि सीपीएस की नियुक्तियां नियमों से अनुरूप नहीं हुई हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने आम जनता के लिए बिजली महंगी करने के साथ पानी पर सरचार्ज लगा दिया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार हताशा व निराशा में चल रही है। सरकार अपने 2 साल का जश्न मना रही है, लेकिन उसके मंत्रियों को ही पता नहीं और मंत्री भी सवाल खड़े कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि होटल बन्द होने पर अगर इस सरकार से कोई बात करता है तो इनके प्रवक्ता मीडिया को लताड़ते हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार एक कदम भी नहीं चल पा रही है और दूसरी ओर गलत कार्य कर रही है। जब कोई सवाल करता है तो उनको कमरे से बाहर किया जा रहा है।