Edited By Vijay, Updated: 30 Aug, 2020 06:39 PM
डॉ. राधाकृष्णन गवर्नमैंट मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में कुछ स्टाफ व मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सारी ओपीडी व ऑप्रेशन थिएटर सेवाएं आगामी 48 घंटों (31 अगस्त व 1 सितम्बर) तक बंद रखने का निर्णय लिया है।
हमीरपुर (ब्यूरो): डॉ. राधाकृष्णन गवर्नमैंट मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में कुछ स्टाफ व मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सारी ओपीडी व ऑप्रेशन थिएटर सेवाएं आगामी 48 घंटों (31 अगस्त व 1 सितम्बर) तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान मेडिकल कॉलेज में आपातकालीन सेवाएं हर रोज की तरह जारी रहेंगी। मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में कोरोना के मामले आने के बाद होस्पिटल इन्फैक्शन कंट्रोल कमेटी की अनुशंसा और डीसी हमीरपुर से बातचीत के बाद कॉलेज प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त 2 दिनों के दौरान मेडिकल कॉलेज को सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल के अनुसार पूरी तरह सैनिटाइज कर मरीजों के लिए खोल दिया जाएगा।