Edited By Jyoti M, Updated: 18 Jan, 2025 03:53 PM
विद्युत उपमंडल धनेटा के सहायक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि 31 जनवरी को 11केवी कश्मीर फीडर की पुरानी तारों को बदलने का कार्य किया जाएगा। इसके तहत फीडर की सभी पुरानी बिजली की तारों को हटा कर नई तारें लगाई जाएंगी, जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में...
नादौन। विद्युत उपमंडल धनेटा के सहायक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि 31 जनवरी को 11केवी कश्मीर फीडर की पुरानी तारों को बदलने का कार्य किया जाएगा। इसके तहत फीडर की सभी पुरानी बिजली की तारों को हटा कर नई तारें लगाई जाएंगी, जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में अस्थायी व्यवधान होगा। इस मरम्मत कार्य के दौरान, गांव भदरूं, बैहरड़, जसाई, कश्मीर, मनसाई, प्लासी और आसपास के अन्य गांवों में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी।
यह कार्य सुरक्षा और बेहतर सेवा के उद्देश्य से किया जा रहा है, ताकि भविष्य में बिजली की आपूर्ति में कोई भी समस्या उत्पन्न न हो। सहायक अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस दौरान होने वाली असुविधा के लिए समझदारी और सहयोग का प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि इस मरम्मत के बाद क्षेत्र में बिजली की सप्लाई बेहतर और अधिक स्थिर होगी।
सभी उपभोक्ताओं को इस अस्थायी व्यवधान के लिए पहले से सूचना दी जा रही है ताकि वे अपनी तैयारियां पूरी कर सकें। प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि इस कार्य के बाद बिजली की स्थिति में सुधार होगा और आने वाले दिनों में कोई भी गंभीर समस्या नहीं आएगी।