Edited By Kuldeep, Updated: 05 Oct, 2025 08:01 PM

एसपी भगत सिंह ठाकुर द्वारा अवैध नशों पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए संचालित किए गए वार अगेंस्ट ड्रग्स अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं।
हमीरपुर (अजय): एसपी भगत सिंह ठाकुर द्वारा अवैध नशों पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए संचालित किए गए वार अगेंस्ट ड्रग्स अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। रविवार को भी सदर थाना प्रभारी इंस्पैक्टर कुलवंत सिंह ने चरस की बड़ी खेप सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ताजा घटनाक्रम में पुलिस ने अग्घार में जंगलरोपा से ताल्लुक रखने वाले एक युवक से 1 किलोग्राम से अधिक चरस बरामद की है। वहीं सदर पुलिस ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के 2 छात्रों से भी चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के मुताबिक वर्षाशालिका में बैठे ये 2 युवक पारस सोंधी पुत्र अजय सोंधी निवासी प्रताप नगर जिला हमीरपुर और नितिन कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी टेहटी डाकघर सिल्होरी बिहार से 371.40 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने उक्त युवकों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि एसपी भगत सिंह ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस किसी की अवैध नशे में संलिप्त लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरैंस नीति अपना रही है।