Hamirpur: पंजीकरण के अलावा अपने लाइसेंस भी बनवाएं सभी एफपीओ

Edited By Jyoti M, Updated: 08 Sep, 2024 08:49 AM

hamirpur apart from registration all fpos should also get their licenses made

कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ शशिपाल अत्री ने जिला हमीरपुर के सभी पंजीकृत किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) से अपने लाइसेंस बनवाने की अपील की है। उपनिदेशक ने बताया कि एफपीओ के लिए पंजीकरण के अलावा बीज, खाद और कीटनाशकों के लाइसेंस बनवाना भी अति आवश्यक है।

हमीरपुर: कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ शशिपाल अत्री ने जिला हमीरपुर के सभी पंजीकृत किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) से अपने लाइसेंस बनवाने की अपील की है। उपनिदेशक ने बताया कि एफपीओ के लिए पंजीकरण के अलावा बीज, खाद और कीटनाशकों के लाइसेंस बनवाना भी अति आवश्यक है।

इसलिए, सभी संगठन अपने लाइसेंस भी अवश्य बनवाएं। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग में लाइसेंस के लिए आवेदन से संबंधित जानकारी के लिए विकास खंड स्तर पर विभाग के विषय वाद विशेषज्ञों से संपर्क किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि विकास खंड हमीरपुर के एफपीओ विषय वाद विशेषज्ञ सुधीर सिंह के मोबाइल नंबर 82197-57694, नादौन के विषय वाद विशेषज्ञ अंकुश शर्मा 89880-29213, बमसन की वनिता कुमारी 70185-70475, भोरंज की मोनिका शर्मा 82198-35446, बिझड़ी की खूशबू राणा 82196-16530 और सुजानपुर के एफपीओ विषय वाद विशेषज्ञ के मोबाइल नंबर 70185-55457 पर संपर्क कर सकते हैं।

इनके अलावा जिला मुख्यालय पर कृषि विकास अधिकारी किरण बाला के मोबाइल नंबर 72481-88642  पर भी जानकारी हासिल की जा सकती है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!