Edited By Kuldeep, Updated: 07 Aug, 2023 09:00 PM

हमीरपुर शहर निवासी एडवोकेट अमित शर्मा ने अपनी बिटिया के 18वें जन्मदिवस पर चांद पर जमीन खरीदी है। अमित शर्मा की बेटी तनीशा शर्मा का 18वां जन्मदिवस 8 अगस्त को है। अमित शर्मा इससे पहले अपनी छोटी बेटी के जन्मदिवस पर एक साल पहले अंगदान करने का निर्णय भी...
हमीरपुर (राजीव): हमीरपुर शहर निवासी एडवोकेट अमित शर्मा ने अपनी बिटिया के 18वें जन्मदिवस पर चांद पर जमीन खरीदी है। अमित शर्मा की बेटी तनीशा शर्मा का 18वां जन्मदिवस 8 अगस्त को है। अमित शर्मा इससे पहले अपनी छोटी बेटी के जन्मदिवस पर एक साल पहले अंगदान करने का निर्णय भी ले चुके हैं। अंगदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने यह निर्णय लिया था। एडवोकेट अमित शर्मा ने बेटी के लिए कुछ अलग करने की चाह में उसके लिए चांद पर 8 कनाल जमीन खरीदी है। खरीदी गई जमीन के दस्तावेज भी लॉस एंजल्स की इंटरनैशनल लुनर लैंड अथॉरिटी की तरफ से अमित शर्मा को भेज दिए गए हैं। अमित शर्मा की बेटी तनीशा शर्मा चंडीगढ़ में जमा दो की पढ़ाई के बाद कोचिंग ले रही है। तनीशा भी अपने 18वें जन्मदिवस पर पिता से यह गिफ्ट पाकर बेहद खुश है।
अमित शर्मा का कहना है कि बेटी के लिए कुछ अलग करने की चाहत से उन्होंने चांद पर जमीन खरीदने का निर्णय लिया। इस निर्णय को लेने के पीछे उनका लक्ष्य यही था कि उनकी बेटी उनके तोहफे को याद रखे। अमित का कहना है कि छोटी बेटी के जन्मदिन पर उन्होंने अपने शरीर के 8 अंग दान करने का निर्णय लिया था।