Edited By Vijay, Updated: 28 Jun, 2023 11:27 PM

ओवरड्राफ्ट के बीच राज्य सरकार 1000 करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है। कर्ज की यह राशि 2 अलग-अलग मदों में क्रमश: 500-500 करोड़ रुपए के रूप में ली जाएगी। यानी सरकार द्वारा 500 करोड़ रुपए 10 वर्ष और 500 करोड़ रुपए 15 वर्ष की अवधि के लिए लिए जा रहे हैं।
शिमला (कुलदीप): ओवरड्राफ्ट के बीच राज्य सरकार 1000 करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है। कर्ज की यह राशि 2 अलग-अलग मदों में क्रमश: 500-500 करोड़ रुपए के रूप में ली जाएगी। यानी सरकार द्वारा 500 करोड़ रुपए 10 वर्ष और 500 करोड़ रुपए 15 वर्ष की अवधि के लिए लिए जा रहे हैं। इसके लिए नीलामी की प्रक्रिया 4 जुलाई को होगी तथा सरकार के खाते में 5 जुलाई को यह राशि आ जाएगी। इससे पहले राज्य सरकार ने इसी माह 800 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। इस प्रकार सरकार मौजूदा वित्त वर्ष में अब तक 1800 करोड़ रुपए कर्ज और अपने 6 माह के अधिक समय के कार्यकाल में करीब 7000 करोड़ रुपए कर्ज ले चुकी है। इस तरह अब हिमाचल प्रदेश पर करीब 76000 करोड़ रुपए कर्ज चढ़ चुका है। सरकार इस कर्ज से विकास कार्यों के साथ प्रतिबद्ध देनदारियों जैसे वेतन व पैंशन की अदायगी करेगी।
कर्ज लेने की सीमा में हो चुकी है 5500 करोड़ की कटौती
गंभीर वित्तीय संकट के दौर से गुजर रही राज्य सरकार को आर्थिक संसाधन जुटाने में जहां परेशानी आ रही है, वहीं केंद्र सरकार पहले ही कर्ज लेने की सीमा में 5500 करोड़ रुपए की कटौती कर चुकी है। इससे पहले राज्य सरकार वित्त वर्ष के दौरान 14500 करोड़ रुपए तक कर्ज ले सकती थी लेकिन अब 8500 करोड़ रुपए तक ही कर्ज लिया जा सकेगा, जिसमें से इस वित्त वर्ष के 1800 करोड़ रुपए के लिए सरकार आवेदन कर चुकी है। इसके अलावा एनपीएस खातों में जमा होने वाले वाॢषक 1780 करोड़ रुपए की एवज में मिलने वाली मैचिंग ग्रांट भी रोक दी गई है, साथ ही आगामी 3 वर्ष तक एक्सटर्नल एडिड प्रोजैक्ट की सीमा को 3000 करोड़ रुपए तक सीमित किया गया है।
कर्मचारी-पैंशनरों की 12000 करोड़ की वित्तीय अदायगी लंबित
राज्य सरकार के ऊपर इस समय कर्मचारी-पैंशनरों की करीब 12000 करोड़ रुपए की वित्तीय अदायगियां लंबित हैं। इसके तहत सरकार को नए वेतनमान का एरियर व डीए की लंबित राशि चुकानी है, जिसमें विलंब हो रहा है। यानी यदि जल्द वित्तीय हालात पटरी पर नहीं आए तो कर्मचारी-पैंशनरों की वित्तीय अदायगियां चुकाने में परेशानी आएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here