Edited By prashant sharma, Updated: 20 Feb, 2022 02:47 PM

श्री रेणुका जी के कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने प्रदेश सरकार पर धार्मिक व पर्यटन स्थल रेणुका जी की अनदेखी के आरोप लगाए है। विनय कुमार का कहना है कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में यहां कोई प्रयास नहीं किए गए। विनय कुमार का कहना है
नाहन (दलीप) : श्री रेणुका जी के कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने प्रदेश सरकार पर धार्मिक व पर्यटन स्थल रेणुका जी की अनदेखी के आरोप लगाए है। विनय कुमार का कहना है कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में यहां कोई प्रयास नहीं किए गए। विनय कुमार का कहना है कि रेणुका जी में लॉयन सफारी पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहती थी, मगर लॉयन सफारी में आज एक शेर मौजूद नहीं है, क्योंकि शेर ही यहां आकर्षण का मुख्य केंद्र रहते थे। ऐसे में सरकार को इस बारे में प्रयास करने चाहिए थे। उन्होंने कहा कि सेंट्रल जू अथॉरिटी ने यहां टाइगर के जोड़ों को लाने की अनुमति दी थी मगर अभी तक टाइगर के जोड़े को भी नहीं लाया गया है। विनय कुमार ने कहा कि पर्यटकों की सुविधा के लिए पूर्व सरकार के कार्यकाल में यहां दो बड़े बैटरी संचालित वाहन चलाए गए थे। मगर इस सरकार के कार्यकाल में शुरू से ही वह बंद पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि रेणुका जी के सौंदर्यीकरण को लेकर भी किसी तरीके के कोई प्रयास नहीं किए गए हैं। उन्होंने एक बार फिर सरकार से मांग की है कि रेणुका जी के विकास को लेकर सरकार ध्यान दें ताकि यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुविधा मिल सके।