नए साल में अफसरशाही को पदोन्नति का तोहफा, जानिए किसे मिला वित्तीय लाभ

Edited By Vijay, Updated: 01 Jan, 2021 09:55 PM

gift of promotion to bureaucracy in new year

राज्य में भले ही वित्तीय संकट के चलते निचले स्तर के कर्मचारियों की पदोन्नति संबंधी मामले उलझकर रह जाएं लेकिन अफसरशाही को नए साल की पदोन्नति का तोहफा मिल गया है। फिर चाहे मामला अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं प्रधान सचिव बनने का हो या फिर अन्य तरह के वित्तीय...

शिमला (कुलदीप): राज्य में भले ही वित्तीय संकट के चलते निचले स्तर के कर्मचारियों की पदोन्नति संबंधी मामले उलझकर रह जाएं लेकिन अफसरशाही को नए साल की पदोन्नति का तोहफा मिल गया है। फिर चाहे मामला अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं प्रधान सचिव बनने का हो या फिर अन्य तरह के वित्तीय लाभ का हो। इसी के तहत प्रदेश के 9 आईएएस अधिकारियों को सिलैक्शन ग्रेड मिला है जबकि 47 एचएएस को 4-9-14 का वित्तीय लाभ दिया गया है। साथ ही 2 एचएएस रि-डैजिगनेट हुए हैं और सचिवालय स्तर के अधिकारियों को भी पदोन्नति का लाभ मिला है। सरकार की तरफ से 9 आईएएस को नया सिलैक्शन ग्रेड मिला है। इसमें मनीष गर्ग को लेवल-15, अमित कश्यप, कैप्टन जेएम पठानिया, हंसराज चौहान, राजेश शर्मा और राखिल काहलो को लेवल-13 तथा जफ्फर इकबाल, शिवम प्रताप सिंह और निवेदिता नेगी को लेवल-11 का लाभ मिला है।

इन एचएएस अधिकारियों को मिला 4-9-14 का लाभ

इसके अलावा 47 एचएएस अधिकारियों को 4-9-14 का लाभ भी मिला है। इसमें 14 साल के अंतराल के बाद डॉ. मधु चौधरी, मनोज कुमार, प्रभा राजीव, सतीश कुमार, आशीष कोहली और मस्त राम को टाइम स्केल का लाभ मिला है। इसी तरह 9 साल के अंतराल के बाद शिव कृष्ण, ज्ञान सागर नेगी, विनय मोदी, डॉ. केवल राम सहजल, नीलम दत्ता, एकता काप्टा, डॉ. चिरंजी लाल, दीप्ति मंढोत्रा, डॉ. विशाल शर्मा, मोहन दत्त, डा. सोनिया ठाकुर, डॉ. संजय कुमार धीमान, संजीव कुमार, डा. सुरेश चंद जस्सल, दिले राम और डॉ. हरीश गज्जू को टाइम स्केल का लाभ हुआ है। 4 साल के अंतराल के बाद टाइम स्केल का लाभ पाने वाले अधिकारियों में शिव कृष्ण, डॉ. संजय कुमार धीमान, संजीव कुमार, डॉ. सुरेश चंद जसवाल, कैलाश चंद, दिले राम, डॉ. हरीश गज्जू, अजीत कुमार भारद्वाज, नीरज कुमार गुप्ता, संजीव सूद, विवेक महाजन, सुरिंद्र माल्टू, राकेश कुमार शर्मा, रविंद्र नाथ शर्मा, अनुपम कुमार, केवल शर्मा, राम प्रसाद, रमैया चौहान सूरी दास नेगी, रोबिन जार्ज, डॉ. संजीव कुमार धीमान, गौरव चौधरी, विश्रुत भारती, योगेश चौहान और गिरीश सकलानी शामिल हैं। इसी तरह 2 एचएएस अधिकारी मनोज कुमार चौहान को विशेष सचिव और सूरी दास नेगी को संयुक्त सचिव के पद पर रि-डैजिगनेट किया गया है। सचिवालय स्तर के अधिकारियों को भी पदोन्नति का लाभ मिला है, जिसमें नवीन शर्मा संयुक्त सचिव से अतिरिक्त सचिव, वेद प्रकाश उप सचिव से संयुक्त सचिव, तोता राम परमार अवर सचिव से उप सचिव और रजनीश कुमार अनुभाग अधिकारी से अवर सचिव बने हैं।

मंत्रिमंडल में जाएगा 2 आईएएस प्रमोशन का मामला

सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल की 5 जनवरी को प्रस्तावित बैठक में 2 वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारियों की पदोन्नति का मामला जा रहा है। सूत्रों के अनुसार 1 अधिकारी को प्रधान सचिव से अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा सचिव रैंक के दूसरे अधिकारी को प्रधान सचिव के पद पर पदोन्नति दिए जाने का प्रस्ताव है। यदि मंत्रिमंडल की तरफ से इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जाती है तो प्रदेश में वरिष्ठ अधिकारियों की फौज में बढ़ौतरी हो जाएगी। इसमें से 1 अधिकारी की प्रमोशन के लिए नियमों में छूट देने का भी प्रस्ताव है।

5 आईएएस व 1 एचएएस ट्रेनिंग पर

उधर, प्रदेश सरकार के 6 अधिकारी ट्रेनिंग पर जा रहे हैं। इसमें जो 5 आईएएस मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम पर जा रहे हैं, उसमें राकेश कुमार प्रजापति, डॉ. ऋचा वर्मा, ऋषिकेश मीणा, राजेश्वर गोयल और दविंद्र कुमार रत्न शामिल हैं। इसके अलावा एचएएस अधिकारी संजीत सिंह के कम्पलसरी प्रोफैशनल/सैटलमैंट ट्रेनिंग पर जाने के कारण उनके पद का दायित्व एचएएस अधिकारी कुलदीप सिंह पटियाल को सौंपा गया है।

जल शक्ति विभाग 2 अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मा

जल शक्ति विभाग के 2 अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। इसमें चीफ इंजीनियर जल शक्ति विभाग कांगड़ा जोन इंजीनियर सुशील कुमार जस्टा को चीफ इंजीनियर जल शक्ति विभाग हमीरपुर जोन तथा चीफ इंजीनियर जल शक्ति विभाग मंडी जोन इंजीनियर धर्मेंद्र गिल को चीफ इंजीनियर पीएमयू रूरल वाटर सप्लाई प्रोजैक्ट मंडी का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!