Edited By Vijay, Updated: 12 May, 2024 03:57 PM

घुमारवीं पुलिस की 2 अलग-अलग टीमों ने शराब की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। पहले मामले में घुमारवीं पुलिस को सूचना मिली कि गांव पपलाह में एक व्यक्ति रिहायशी मकान में अवैध रूप से शराब बेचने का धंधा करता है।
घुमारवीं (कुलवंत): घुमारवीं पुलिस की 2 अलग-अलग टीमों ने शराब की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। पहले मामले में घुमारवीं पुलिस को सूचना मिली कि गांव पपलाह में एक व्यक्ति रिहायशी मकान में अवैध रूप से शराब बेचने का धंधा करता है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने करण सिंह पुत्र उधम सिंह के रिहायशी मकान दबिश तथा तलाशी के दौरान मकान के बरामदे के सामने बनाए स्टोर से देसी शराब की 5 पेटियां बरामद कीं। दूसरे मामले में टोल प्लाजा बलोह पर पुलिस की नाकाबंदी के दौरान भगेड़ की तरफ से आई एक पिकअप जीप को जांच के लिए रोका गया।
पुलिस ने जब जीप की तलाशी ली तो उसमें से देसी शराब की 100 पेटियां बरामद हुईं। जीप में चालक सहित 3 लोग सवार थे। चालक ने पुलिस को अपना नाम दीया राम पुत्र किरपा राम निवासी गांव नाटण तहसील निहरी मंडी, दूसरे ने अपना नाम पवन पुत्र नरपत निवासी गांव चिरल तहसील निहरी तथा तीसरे ने अपना नाम टिक्कम चंद पुत्र रमेश चंद निवासी गांव दशाल तहसील निहरी मंडी बतलाया। दोनों मामलों में आरोपी पुलिस के समक्ष शराब से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों मामलों में एक्साइज एक्ट के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here