Edited By Kuldeep, Updated: 15 Mar, 2025 10:28 PM

चिट्टे के बढ़ते कारोबार के चलते आए दिन नए-नए मामले प्रकाश में आ रहे हैं। इन्हीं के चलते आज एक बार फिर पठानकोट का युवक उस समय पुलिस के हत्थे चढ़ गया जब वह गांव इच्छी सहोड़ा मार्ग पर झाड़ियों में छिपा हुआ था और पुलिस की नजर उस पर पड़ गई।
गग्गल (अनजान): चिट्टे के बढ़ते कारोबार के चलते आए दिन नए-नए मामले प्रकाश में आ रहे हैं। इन्हीं के चलते आज एक बार फिर पठानकोट का युवक उस समय पुलिस के हत्थे चढ़ गया जब वह गांव इच्छी सहोड़ा मार्ग पर झाड़ियों में छिपा हुआ था और पुलिस की नजर उस पर पड़ गई। पुलिस को देखते ही वह वहां से भागने लगा और पुलिस ने उसे वहीं पर ही दबोच लिया।
चिट्टा सप्लायर ने अपनी जेब से एक पुड़िया निकाल कर वहां झाड़ियों में फैंक दी जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने जांच करने पर पाया गया कि वह चिट्टा ही था तथा चिट्टा सप्लायर की पहचान साहिल निवासी पठानकोट के रूप में हुई है। जब इस बारे कांगड़ा के डीएसपी अंकित शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उसे कल अदालत में पेश किया जाएगा।