Edited By Vijay, Updated: 22 Apr, 2022 11:43 PM
किन्नौर के साथ लगते ऋषि डोंगरी पोस्ट पर तैनात जिला लाहौल-स्पीति के जाहलमा गांव शहीद राजेश कुमार (30) का पार्थिव शरीर भुंतर लाया गया। बता दें कि इनका परिवार भुंतर में भी रहता है। भुंतर स्थित श्मशानघाट पर शहीद का अंतिम संस्कार किया गया।
भुंतर (सोनू): किन्नौर के साथ लगते ऋषि डोंगरी पोस्ट पर तैनात जिला लाहौल-स्पीति के जाहलमा गांव शहीद राजेश कुमार (30) का पार्थिव शरीर भुंतर लाया गया। बता दें कि इनका परिवार भुंतर में भी रहता है। भुंतर स्थित श्मशानघाट पर शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। हजारों लोगों की भीड़ के बीच शहीद का पाॢथव शरीर भुंतर एयरपोर्ट से घर तक लाया गया। इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय और शहीद राजेश अमर रहे के नारे लगाए। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसने श्रद्धांजलि दी। मेजर अजय ने कहा कि राजेश कुमार यूनिट डोगरा स्काऊट किन्नौर के साथ लगते ऋषि डोंगरी पोस्ट पर तैनात थे।
19 अप्रैल को जिप्सी से काम करके वह बटालियन वापस आ रहे थे तो रास्ते में लैंडस्लाइड होने से जिप्सी लगभग 300 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। इसमें चालक बाहर निकल गया पर राजेश कुमार नहीं निकल पाए इनके सिर पर गहरी चोट आई थी, इन्हें हैलीकॉप्टर से कमांडो स्पेयर चंडीगढ़ के लिए शिफ्ट किया गया, वहां इनका देहांत हो गया। तकनीकी शिक्षा मंत्री डाॅ. रामलाल मारकंडा ने भी राजेश कुमार को श्रद्धांजलि दी। राजेश कुमार अपने पीछे पत्नी प्रीति, 3 साल का बेटा और 5 साल की बेटी छोड़ गए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here