नग्गर (आचार्य) : पतलीकुहल थाना के तहत चार युवकों को 1 किलो 600 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार पतलीकुहल पुलिस टीम सोमवार सुबह तकरीबन 3ः15 पर डोलू नाला के समीप फोजल में नाका लगाकर थी। पुलिस ने फोजल गांव से आ रही स्कोडा कार एचपी 01एम 9797 को चेकिंग के लिए रोका तो पुलिस ने 1 किलो 600 ग्राम चरस की खेप बरामद की। आरोपियों की पहचान पारस गुप्ता उम्र 21 मण्डी, देव उम्र 30 मंडी, नसरुद्दीन उम्र 24 उत्तर प्रदेश, फैजान उम्र 19 मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। कुल्लू पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि सभी आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है ।
एआरटीओ ने ओवरलोड मालवाहक वाहनों पर लगाया हजारों का जुर्माना, 15 वाहन किए कंपाउंड
NEXT STORY