Una: पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सुक्खू सरकार पर साधा निशाना, बोले-हिमाचल में फैल रहा जंगलराज, हर दिन हो रहीं निर्मम हत्याएं

Edited By Vijay, Updated: 06 Mar, 2025 06:10 PM

former minister virendra kanwar targeted sukhu government

हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा ने सुक्खू सरकार पर हमला बोला है। प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मौजूदा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि राज्य में जंगलराज स्थापित हो गया है।

बड़ूही (अनिल): हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा ने सुक्खू सरकार पर हमला बोला है। प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मौजूदा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि राज्य में जंगलराज स्थापित हो गया है। अपराधों की बाढ़ आ गई है, हत्याएं, लूटपाट और रेप जैसी वारदातें बेकाबू हो गई हैं, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बीते कुछ समय में प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। उन्होंने सरकार की आर्थिक नीतियों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि बीते 6 महीनों से प्रदेश के हजारों वृद्धजनों को पैंशन नहीं मिली है। सरकार ने बुजुर्गों की अनदेखी की है, जिससे वे आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं, वहीं आऊटसोर्स कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा, जिससे उनके घरों में चूल्हे न जलने तक की नौबत आ गई है। इस मौके पर भाजपा नेता एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष चरणजीत शर्मा, बीडीसी अध्यक्ष देवराज देवू, मास्टर रमेश शर्मा मौजूद रहे। 

29 हजार करोड़ का लिया कर्ज, फिर भी विकास कार्य नदारद 
पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने प्रदेश सरकार की वित्तीय स्थिति पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार ने बीते 2 वर्षों में 29 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया है, लेकिन इसका उपयोग कहां किया गया, इसका कोई जवाब नहीं मिल रहा।

चिट्टा, शराब और खनन माफिया पर अंकुश लगाने में सरकार नाकाम 
पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने हिमाचल में नशे और अवैध खनन के बढ़ते कारोबार पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चिट्टा (हैरोइन) जैसी घातक नशे की लत तेजी से फैल रही है। युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं, लेकिन सरकार इस पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है। पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि वह अपने क्षेत्र कुटलैहड़ में नशे, अवैध शराब और खनन के खिलाफ बड़े पैमाने पर जन जागरूकता अभियान शुरू करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार ने समय रहते इन समस्याओं का समाधान नहीं किया तो वे सामाजिक संस्थाओं और जनता के सहयोग से एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे। वीरेंद्र कंवर के आरोपों से साफ है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था और आर्थिक स्थिति को लेकर जनता में असंतोष बढ़ रहा है। अब देखना होगा कि सरकार इन आरोपों पर क्या प्रतिक्रिया देती है और क्या ठोस कदम उठाती है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!