Edited By Rahul Rana, Updated: 01 Aug, 2024 09:11 AM
सुबह करीब 4 बजे पार्वती बांध से भारी मात्रा में पानी छोड़ने पर सैंज में बाढ़ ने तबाही मचा दी है। सैंज बाज़ार को जोड़ने वाली सड़क का करीब 100 मीटर हिस्सा बह गया है तथा यहां सड़क किनारे खड़ी की गई एक निजी बस भी बाढ़ की चपेट आ गई इससे अलावा कुछ अन्य...
सैंज: सुबह करीब 4 बजे पार्वती बांध से भारी मात्रा में पानी छोड़ने पर सैंज में बाढ़ ने तबाही मचा दी है। सैंज बाज़ार को जोड़ने वाली सड़क का करीब 100 मीटर हिस्सा बह गया है तथा यहां सड़क किनारे खड़ी की गई एक निजी बस भी बाढ़ की चपेट आ गई इससे अलावा कुछ अन्य छोटे वाहनों के बहने की भी आशंका है। हालंकि किसी तरह के जान माल की क्षति की सूचना नहीं है। यह पानी भारी मात्रा में एनएचपीसी द्वारा छोड़ा गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि केवल 5 मिनट पहले सायरन बजाकर एकदम बांध से पानी छोड़ा गया जिसके कारण कई घरों व दुकानों में पानी भर गया है और नदी के किनारे बसे बक्शाहल, खराटला, तरेड़ा, बिहाली सहित अन्य गांव खतरे की जद में आ चुके हैं। लोग घर खाली कर सुरक्षित स्थानों की ओर निकल गए हैं। बक्शाहल गांव में कुछ मकानों के दोनों तरफ नदी बहाव चल रहा है। लोगों ने भाग कर जान बचाई है लेकिन उनके पालतू पशु फसे हुए हैं। बीते बर्ष 9 जुलाई को आई भयंकर बाढ़ से भी सैंज बाजार सहित इन गावों में सैंकड़ों घर बह गए थे।