सुक्खू सरकार का पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 13 IAS व 9 HAS अधिकारी बदले

Edited By Vijay, Updated: 15 Jan, 2023 11:47 PM

first major administrative reshuffle of sukhu government

हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार ने सत्ता में आने के बाद अपना पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इसके तहत 22 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिसमें 13 आईएएस तथा 9 एचएएस अधिकारी शामिल हैं।

4 एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त दायित्व सौंपा
शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार ने सत्ता में आने के बाद अपना पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इसके तहत 22 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिसमें 13 आईएएस तथा 9 एचएएस अधिकारी शामिल हैं। बदले गए इन अधिकारियों में 9 एसडीएम (ठियोग, ऊना, नालागढ़, जोगिंद्रनगर, पांवटा साहिब, नूरपुर, बिलासपुर, जयसिंहपुर व काजा) भी शामिल हैं। इसके अलावा 4 एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। इस आश्य की अधिसूचना सरकार ने रविवार को जारी की है।

इन आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला
बदले गए आईएएस अधिकारियों में मंडलायुक्त शिमला प्रियातु मंडल, जिनके पास प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश वित्त निगम शिमला का अतिरिक्त दायित्व भी था, को सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज लगाया गया है। वह इस पदभार से आईएएस अधिकारी देवेश कुमार को भारमुक्त करेंगे, साथ ही प्रियातु मंडल को मंडलायुक्त शिमला तथा प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश वित्त निगम का अतिरिक्त दायित्व भी सौंपा गया है। धर्मशाला नगर निगम के आयुक्त प्रदीप कुमार ठाकुर को निदेशक अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक व विशेष रूप से सक्षम सशक्तिकरण विभाग लगाया है, साथ ही वह प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम का अतिरिक्त दायित्व भी देखेंगे। एडीसी कम प्रोजैक्ट डायरैक्टर डीआरडीए बिलासपुर अनुराग चंद्र को आयुक्त धर्मशाला नगर निगम लगाया है। उन्हें मुख्य कार्यकारी अधिकारी व प्रबंध निदेशक धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड धर्मशाला का अतिरिक्त दायित्व भी सौंपा गया है। एडीसी कम प्रोजैक्ट डायरैक्टर डीआरडीए ऊना डाॅ. अमित कुमार को निदेशक कार्मिक एवं वित्त हिमाचल प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड शिमला, एडीसी कम प्रोजैक्ट डायरैक्टर डीआरडीए कांगड़ा गंधर्व राठौर को बंदोबस्त अधिकारी कांगड़ा मंडल तथा एडीसी कम प्रोजैक्ट डायरैक्टर डीआरडीए मंडी जतिन लाल को प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम शिमला के पद पर तैनात किया है। जतिन लाल को प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश हथकरगा व हस्तशिल्प का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इसके अलावा एसडीएम ठियोग सौरभ जस्सल को एडीसी कम प्रोजैक्ट डायरैक्टर डीआरडीए कांगड़ा, एसडीएम ऊना डाॅ. निधि पटेल को एडीसी कम प्रोजैक्ट डायरैक्टर डीआरडीए बिलासपुर तथा एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुज्जर को एडीसी कम प्रोजैक्ट डायरैक्टर डीआरडीए मंडी लगाया गया है, साथ ही एसी (लीव रिजर्व) टू डीसी मंडी दिव्यांशु सिंगल को एसडीएम नालागढ़, एसी (लीव रिजर्व) टू डीसी कांगड़ा ओम कांत ठाकुर को एसडीएम करसोग, एसी (लीव रिजर्व) टू डीसी शिमला अभिषेक कुमार गर्ग को एसडीएम बिलासपुर तथा एसी (लीव रिजर्व) टू डीसी ऊना गुरसिमर सिंह को एसडीएम नूरपुर के पद पर तैनात किया है। 

ये एचएएस अधिकारी बदले
सचिव राज्य परिवहन प्राधिकारण कम अतिरिक्त आयुक्त परिवहन शिमला घनश्याम चंद को निदेशक प्रारंभिक शिमला तथा राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान व राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान शिमला विरेंद्र शर्मा को सचिव राज्य खाद्य निगम हिमाचल प्रदेश के पद पर तैनाती दी है। इसके अलावा एसडीएम जोगिंद्रनगर डाॅ. (रिटायर मेजर) विशाल शर्मा को अतिरिक्त निदेशक स्वास्थ्य शिक्षा एवं शोध हिमाचल प्रदेश, एसडीएम सिरमौर विवेक को कार्यकारी निदेशक एचआरटीसी शिमला, एसडीएम नूरपुर अनिल कुमार को सहायक आयुक्त (प्रोटोकॉल) परवाणु, एसडीएम बिलासपुर रामेश्वर दास को सहायक बंदोबस्त अधिकारी अर्की, एसडीएम काजा जीएस चीमा को एसडीएम पांवटा साहिब लगाया गया है। संयुक्त आयुक्त नगर निगम मंडी कृष्ण कुमार शर्मा को एसडीएम जोगिंद्रनगर लगाया गया है। 

इनको सौंपा अतिरिक्त कार्यभार
प्रदेश सरकार ने 4 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इसके तहत अतिरिक्त आयुक्त परिवहन एच. नेगी को सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण कम अतिरिक्त आयुक्त परिवहन, महाप्रबंधक (प्रबंधन/प्रोजैक्ट), एसपीवी स्मार्ट सिटी लिमिटेड शिमला को राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान तथा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, एसी टू डीसी ऊना विरेंद्र शर्मा को एसडीएम ऊना तथा जिला पयर्टन विकास अधिकारी मंडी मनोज कुमार को संयुक्त आयुक्त मंडी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

India

208/3

33.2

Australia

352/7

50.0

India need 145 runs to win from 16.4 overs

RR 6.27
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!