Edited By Vijay, Updated: 25 Oct, 2019 09:13 PM

लाहौल-स्पीति जिला के काजा उपमंडल में एसडीएम कार्यालय में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग ने देखते ही देखते पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की जानकारी मिलते ही काजा के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का काम शुरू हुआ...
मनाली (सोनू): लाहौल-स्पीति जिला के काजा उपमंडल में एसडीएम कार्यालय में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग ने देखते ही देखते पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की जानकारी मिलते ही काजा के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का काम शुरू हुआ लेकिन आग तीव्र गति से फैली और भवन को अपनी चपेट में ले लिया। एसडीएम के इस भवन में रखे सारे रिकॉर्ड व फाइलें जलकर राख हो गई हैं। सूचना मिलते ही आईटीबीपी की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक कार्यालय भवन जलकर राख हो गया। इस घटना से करोड़ों रुपए की संपत्ति के नुक्सान का अनुमान है।
कार्यालय के अंदर रखे सिलैंडर हुए ब्लास्ट
कार्यालय के अंदर रखे सिलैंडर भी ब्लास्ट हो गए, जिन्होंने आग में घी डालने का काम किया और भवन को पलभर में राख कर दिया। पुलिस की मानें तो काजा के एसडीएम ऑफिस में शुक्रवार देर शाम को अचानक आग लगने से ऊपरी मंजिल में मौजूद सारा रिकॉर्ड जलकर राख हो गया। ऊपरी मंजिल में सुपरिंटैंडैंट के ऑफिस में मौजूद गैस हीटर सिलैंडर का रैगुलेटर लीक होने से आग लगी और फिर कुछ ही मिनटों में पूरे ऑफिस को आग ने चपेट में ले लिया।
1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग
फिलहाल इस घटना में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। एसडीएम जीवन सिंह नेगी ने बताया कि फस्र्ट फ्लोर में आग लगी थी, जिससे वहां रखा सारा रिकॉर्ड जलकर राख हो गया है। ग्रामीणों की मदद से ग्राऊंड फ्लोर के सारे रिकॉर्ड को बचा लिया गया है।