Edited By Vijay, Updated: 10 Oct, 2020 04:21 PM

जिला कुल्लू में आगजनी की घटनाएं कि थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जिला कुल्लू में शनिवार के दिन पहले तो लगवैली में मकान में आग लगने की घटना हुई, वहीं दूसरी ओर दोपहर 1 बजे के बाद बल्ह पंचायत के कोलिबेहड़ गांव में स्थित एक मकान के साथ रखे घास के ढेर में...
कुल्लू (संजीव जैन): जिला कुल्लू में आगजनी की घटनाएं कि थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जिला कुल्लू में शनिवार के दिन पहले तो लगवैली में मकान में आग लगने की घटना हुई, वहीं दूसरी ओर दोपहर 1 बजे के बाद बल्ह पंचायत के कोलिबेहड़ गांव में स्थित एक मकान के साथ रखे घास के ढेर में आग लग गई। वहीं आग लगने का पता चलते ही मकान मालिक शेर सिंह ने अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाया। अग्निशमन अधिकारी दुर्गा दास ने बताया कि मकान के साथ रखे घास का ढेर जलकर राख हो गया है, जिसकी कीमत लगभग 10 हजार रुपए थी। वहीं साथ लगते मकान को बचा लिया गया है। उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग ने करीब 5 लाख रुपए की संपत्ति को राख होने से बचा लिया है।