Edited By Vijay, Updated: 18 Jun, 2024 04:00 PM
चम्बा जिला के उपमंडल चुराह के अंतर्गत आती जसौरगढ़ पंचायत के मांजू गांव में दोमंजिला मकान में आग लग गई। इससे मकान जलकर राख हो गया है। इस अग्निकांड में 2 परिवार प्रभावित हुए हैं, इन्हें लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है।
तीसा (सुभानदीन): चम्बा जिला के उपमंडल चुराह के अंतर्गत आती जसौरगढ़ पंचायत के मांजू गांव में दोमंजिला मकान में आग लग गई। इससे मकान जलकर राख हो गया है। इस अग्निकांड में 2 परिवार प्रभावित हुए हैं, इन्हें लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। जानकारी के मंगलवार सुबह गुरदिता के मकान में अचानक आग गई। देखते ही देखते दोमंजिला मकान से धुएं का गुबार उठने लगा। आसपास के लोगों ने धुआं निकलते देखा तो तुरंत आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे। वहीं इसकी जानकारी तुरंत अग्निशमन विभाग तीसा को भी दी। सूचना मिलते ही अग्निश्मन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। आग ने मकान की निचली मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया था। अग्निश्मन व ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया। आग लगने से गुरदिता के मकान के साथ-साथ डोगरी देवी के मकान को भी नुक्सान पहुंचा है। वहीं आग की सूचना मिलने पर प्रशासनिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर नुक्सान का जायजा लिया।
पंचायत प्रधान जसौरगढ़ इलम नेगी ने बताया कि जसौरगढ़ पंचायत के मांजू गांव में आग लगने से दोमंजिला मकान में आग लगने से काफी नुक्सान हुआ है। पीड़ित परिवार की पंचायत हरसम्भव मदद करेगी। वहीं अग्निश्मन चौकी तीसा के लीडिंग फायरमैन मनोज कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही हमारी टीम मौके पर गई थी। ग्रामीणों की सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आग लगने से प्रभावित परिवारों को काफी नुक्सान हुआ है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here