Edited By Vijay, Updated: 19 Jan, 2023 11:47 PM

जिला मुख्यालय के साथ लगती ब्यासा मोड़ मार्कीट में वीरवार रात साढ़े 9 बजे एक तिरपाल व सोलर लाइट इत्यादि की दुकान में आग लग गई। यह दुकान रजत शर्मा व सोहन शर्मा की बताई गई है।
कुल्लू (संजीव जैन): जिला मुख्यालय के साथ लगती ब्यासा मोड़ मार्कीट में वीरवार रात साढ़े 9 बजे एक तिरपाल व सोलर लाइट इत्यादि की दुकान में आग लग गई। यह दुकान रजत शर्मा व सोहन शर्मा की बताई गई है। स्थानीय लोगों ने जब दुकान से धुआं निकलते देखा तो तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। इससे पहले कि आग और ज्यादा फैलती फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों का देर रात तक पता नहीं चल पाया।
बता दें कि इस मार्कीट में लगभग 50 से अधिक दुकानें हैं। अगर समय रहते फायर ब्रिगेड को सूचित न किया जाता या आसपास के लोगों ने ध्यान न दिया होता तो मंजर और भी भयानक हो सकता था। रात के समय हुई इस घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं करते रहे। बता दें कि सर्दी के कारण लोग कम ही घरों के बाहर निकलते हैं तथा धुएं को भी लोग अलाव समझ कर नजरअंदाज करते हैं। फायर ब्रिगेड कर्मियों की सक्रियता की भी लोग तारीफ कर रहे थे कि उनके कारण बड़ा नुक्सान होने से बच गया। बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड कर्मियों ने करीब 2 करोड़ की संपत्ति को जलने से बचा लिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here