Edited By Vijay, Updated: 09 Sep, 2023 10:58 PM

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शनिवार को जिला मुख्यालय के गौतम कालेज में पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश में आई आपदा को देखते हुए बयानबाजी करने की बजाय सभी को आपदा से प्रभावित परिवार के सहयोग के लिए आगे आना चाहिए।
हमीरपुर (राजीव): भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शनिवार को जिला मुख्यालय के गौतम कालेज में पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश में आई आपदा को देखते हुए बयानबाजी करने की बजाय सभी को आपदा से प्रभावित परिवार के सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि आपदा की इस घड़ी को सामान्य घड़ी न समझ कर एक-दूसरे पर उंगली उठाने की जगह एकजुट होकर सहयोग करने की जरूरत है। प्रदेश सरकार केंद्र से कितनी राशि आई इसको लेकर अलग-अलग आंकड़े पेश कर रहे हैं लेकिन केंद्र से अब तक 1000 करोड़ रुपए की राशि आ चुकी है और सर्वे टीमों ने प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र में पहुंचकर अपने सर्वे किए हैं अब उनकी रिपोर्ट के आधार पर और भी राशि केंद्र से आनी है।
धूमल ने कहा कि मौसम खराब हो रहा है और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फ गिरनी शुरू हो गई है जिसके चलते पहले जो उजड़े हुए परिवार हैं उनका पुनर्वास का प्रबंध करना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है। केंद्र में विपक्षी दलों की ओर से सनातन को लेकर की जा रही बयानबाजी पर धूमल ने कहा कि सनातन का अर्थ परमानंद सनातन सत्य पहले या आज और कल भी सनातन रहेगा। सनातन मिटाने के लिए पहले भी बाहर से कई ताकतें आईं और वह खुद ही मिट गईं यह सनातन अनंत है और अमर रहेगा।
धूमल ने कहा कि सनातन धर्म को समाप्त करने की घोषणा करने वाले नेताओं को कांग्रेस पार्टी का संरक्षण प्राप्त है। कांग्रेस पार्टी अब सनातन धर्म को समाप्त करने पर आ गई है। कांग्रेस को अब इंडिया से प्रेम और भारत से दुश्मनी हो गई है। दुनिया का प्राचीनतम राष्ट्र भारत अब उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है। सनातन का विरोध दुनिया के अनेक शक्तिशाली राष्ट्रों ने किया परन्तु कोई नहीं बचा तो यह घमंडिया गठबंधन सनातन का विरोध क्या करेगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here