Edited By Vijay, Updated: 18 Jan, 2022 06:26 PM

काजा में आयाेजित 9वीं राष्ट्रीय महिला आईस हॉकी चैम्पियनशिप 2022 के तहत मंगलवार को 3 मैच खेले गए। सुबह के मैच के दौरान हल्की बर्फबारी हो रही थी लेकिन कुछ मिनटों में बर्फबारी थम गई। पहला मैच हिमाचल प्रदेश और आईटीबीपी की टीम के बीच में खेला गया।
कुल्लू (ब्यूरो): काजा में आयाेजित 9वीं राष्ट्रीय महिला आईस हॉकी चैम्पियनशिप 2022 के तहत मंगलवार को 3 मैच खेले गए। सुबह के मैच के दौरान हल्की बर्फबारी हो रही थी लेकिन कुछ मिनटों में बर्फबारी थम गई। पहला मैच हिमाचल प्रदेश और आईटीबीपी की टीम के बीच में खेला गया। मैच के पहले सैक्शन में आईटीबीपी की टीम की छेरिंग यांगजोम ने गोल दाग कर बढ़त बनाई। छेरिंग को गोल करने में उनकी टीम की सदस्य सुदिका बानो ने मदद की। इसके बाद दूसरे सैक्शन में दोनों टीमों ने गोल करने की कोशिश की लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सफलता नहीं मिल पाई।
यहां देखें वीडियो...
अंतिम सैक्शन में हिमाचल प्रदेश की टीम से वंशिका रोपा ने गोल करके मैच बराबरी पर ला दिया। दर्शक इस गोल के साथ ही खुशी से झूम उठे। वंशिका रोपा को गोल करने में रिंगजिन डोल्मा ने मदद की, ऐसे में हिमाचल प्रदेश और आटीबीपी के बीच मैच बराबरी पर समाप्त हुआ। इसके बाद दूसरा मैच यूटी लद्दाख और चंडीगढ़ के बीच में खेला गया, जिसमें यूटी लद्दाख ने मैच जीत लिया जबकि अंतिम मैच तेंलगाना और दिल्ली के बीच में खेला गया। दिल्ली ने 8 गोल किए जबकि तेलगांना की टीम एक ही गोल कर पाई। मंगलवार को विशेष तौर पर एडीएम मोहन दत शर्मा आईस हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव हरजिंद्र जिंदी व नायब तहसीलदार प्रेम चंद सहित अन्य गयमान्य मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here