Edited By Kuldeep, Updated: 05 Jan, 2026 05:22 PM

एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में सोमवार को थाईलैंड व एचपीसीए की महिला सीनियर टीम के बीच खेले गए अभ्यास मैच में एचपीसीए टीम ने जीत दर्ज करते हुए थाइलैंड की महिला सीनियर टीम को 6 विकेटों से हराया है।
धर्मशाला (विवेक): एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में सोमवार को थाईलैंड व एचपीसीए की महिला सीनियर टीम के बीच खेले गए अभ्यास मैच में एचपीसीए टीम ने जीत दर्ज करते हुए थाइलैंड की महिला सीनियर टीम को 6 विकेटों से हराया है। एचपीसीए की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जबकि बल्लेबाजी करने उतरी थाईलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवराें में 8 विकेट खोकर 110 रन बनाए। थाईलैंड की बल्लेबाज ननापत ने सर्वाधिक 47, नाथकन चांथम ने 20, कप्तान नरूईमोल ने 10 व सुलीपोरन ने 10 रनों की पारी खेली। जबकि एचपीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए मनीषा, अहाना, ललिता, सुष्मिता, पल्लवी ने क्रमश: 1-1 विकेट अपने नाम किया।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचपीसीए की टीम ने 17.1 ओवरों में 4 विकेट खोकर 114 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। एचपीसीए की ओर से बल्लेबाज अग्रिम ने नाबाद रहते हुए सर्वाधिक 56 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही अहाना ने 21, कप्तान सुषमा ने 18, जबकि हर्ष जम्बाल ने नाबाद 9 रनों पर खेलते हुए एचपीसीए को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाया। वहीं थाईलैंड की गेंदबाजी में ओनिचा, थिचापा, सुलिपोरन व चायानिसा ने क्रमश: 1-1 विकेट लिया।