Hamirpur: विद्युत पोल से गिरने से विद्युत बाेर्ड के कर्मचारी की मौत

Edited By Kuldeep, Updated: 24 Feb, 2025 07:19 PM

electricity board employee dies after falling from electric pole

विद्युत उपमंडल सुजानपुर के अंतर्गत आने वाले अनुभाग पटलांदर में असिस्टैंट लाइनमैन के पद पर तैनात पंकेश धीमान की विद्युत कंप्लेंट ठीक करते समय मौत हो गई है।

सुजानपुर/हमीरपुर,(नि.स./राजीव): विद्युत उपमंडल सुजानपुर के अंतर्गत आने वाले अनुभाग पटलांदर में असिस्टैंट लाइनमैन के पद पर तैनात पंकेश धीमान की विद्युत कंप्लेंट ठीक करते समय मौत हो गई है। यह घटना सोमवार प्रात: की है, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

  सुजानपुर थाना प्रभारी राकेश धीमान ने बताया कि पंकेश धीमान (32) जंगलबैरी का रहने वाला था तथा विद्युत उपमंडल सुजानपुर के अंतर्गत आने वाले सैक्शन पटलांदर में कार्यरत था। पंकेश सोमवार को गांव चरोट में विद्युत कंप्लेंट ठीक करने के लिए गया था। इस दौरान वह खंभे के ऊपर चढ़कर विद्युत समस्या का समाधान कर रहा था कि इसी दौरान अचानक नीचे गिर गया। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग इकट्ठे हुए और उसे सिविल अस्पताल सुजानपुर में पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
 प्रथम दृष्टि में यह मामला खंभे से गिरकर हुई मौत का लग रहा है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मैडीकल कालेज हमीरपुर में पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया की मौत कैसे हुई इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी।

वहीं एसडीओ चंद्रकांत ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि फ्यूज डालते समय उन्हें करंट लगा था कि नहीं। विभागीय जांच के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कमेटी में कम से कम 3 सदस्य होते हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट में जियो स्विच बंद था जोकि ट्रांसफार्मर में लगा होता है, इस कारण ट्रांसफार्मर में बिजली की आपूर्ति नहीं होती है। पीड़ित परिवार को यथासंभव सहायता विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी।

 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!