विद्युत कर्मी के साथ हुआ खौफनाक हादसा

Edited By Updated: 15 Jan, 2017 01:54 AM

electrical worker  pole  electric shock  death

पठानकोट के पास पड़ते गांव कीड़ी गंडियाल में बिजली कर्मचारी देसराज की 11 हजार वोल्टेज की तारों पर सप्लाई ठीक करते समय करंट लगने से मौत हो गई।

पठानकोट: पठानकोट के पास पड़ते गांव कीड़ी गंडियाल में बिजली कर्मचारी देसराज की 11 हजार वोल्टेज की तारों पर सप्लाई ठीक करते समय करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार देसराज जोकि सब स्टेशन कीड़ी गंडियाल में डेली बेस पर बिजली कर्मचारी था और सुबह बिजली खराब होने के चलते बिजली ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा था कि अचानक उसे करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। करंट इतना जबरदस्त था कि देसराज तारों में ही लटक गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

जब बिजली बंद तो तारों में कैसे आया करंट 
यहां देखने वाली बात यह थी कि जब बिजली बंद थी तो फिर तारों में करंट कैसे आया। दूसरी ओर जब गांव वालों को पता चला तो उन्होंने वहां आकर सब स्टेशन का घेराव कर लिया और आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब बिजली विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से हुआ है। गांव वालों ने कहा कि जब तक बिजली मुलाजिमों पर विभाग कार्रवाई नहीं करता, तब तक वे शव नीचे नहीं उतारने देंगे।

कई घंटे तारों में लटकता रहा शव 
बिजली विभाग के उच्चाधिकारी व पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करने की कोशिश की लेकिन गांव वाले व मृतक के परिजन इस बात पर अड़े रहे कि जब तक कार्रवाई नहीं होती तब तक शव नीचे नहीं उतारा जाएगा, जिसके चलते घंटों शव तारों में ही लटकता रहा। दूसरी ओर बिजली विभाग के एस.डी.ओ. गणेश कुमार ने कहा कि उनकी ओर से जांच की जा रही है कि आखिर इसमें कहां गलती हुई है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!