Edited By Vijay, Updated: 12 Oct, 2024 05:05 PM
![earthquake in himachal](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_10image_17_04_444602413earthquake-ll.jpg)
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। शनिवार को दोपहर बाद 3 बजकर 32 मिनट पर लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए।
हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश में शनिवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। शनिवार को दोपहर बाद 3 बजकर 32 मिनट पर लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 आंकी गई है जोकि जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था। भूकंप के केंद्र चिड़गांव का खशधार रहा। हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार के जानमान की हानि की कोई सूचना नहीं है।
बता दें बीते शुक्रवार को भी कुल्लू जिला में 3.2 की तीव्रता वाला भूकंप आया था। हालांकि उस दौरान भी किसी प्रकार के जानमाल की हानि नहीं हुई थी। प्रदेश में 24 घंटों के भीतर 2 बार भूकंप आना लोगों के बीच चिंता विषय बना हुआ है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here