CBSE की 10वीं की परीक्षा में छाए DPS के छात्र, स्कूल का रिकॉर्ड रखा कायम

Edited By Vijay, Updated: 15 Jul, 2020 11:46 PM

dps students shined in 10th class exam

सीबीएसई द्वारा बुधवार को घोषित 10वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम में डल्हौजी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया है। स्कूल के चेयरमैन डॉ. कैप्टन जीएस ढिल्लों और प्रधानाचार्य जतिंद्र सिंह ने...

डल्हौजी (शमशेर): सीबीएसई द्वारा बुधवार को घोषित 10वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम में डल्हौजी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया है। स्कूल के चेयरमैन डॉ. कैप्टन जीएस ढिल्लों और प्रधानाचार्य जतिंद्र सिंह ने बताया कि इस बार भी डीपीएस के विद्यार्थियों ने 10वीं के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है।

विद्यालय के कुल 159 छात्रों ने 2019-2020 की बोर्ड परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें 154 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। 26 छात्रों ने 90 प्रतिशत के ऊपर अंक लाकर विद्यालय के पुराने रिकॉर्ड को कायम रखा। 60 छात्रों ने 80-90 प्रतिशत के बीच अंक लाकर विद्यालय के यश में बढ़ौतरी की तो वहीं 51 छात्रों ने 70 से 80 प्रतिशत के बीच अंक हासिल किए।

विद्यालय के 56 छात्रों ने अंग्रेजी विषय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक, 31 विद्यार्थियों ने हिंदी विषय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक, 27 विद्यार्थियों ने गणित विषय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक, 7 विद्यार्थियों ने विज्ञान में 90 प्रतिशत से अधिक अंक, 29 विद्यार्थियों ने सामाजिक विज्ञान में 90 प्रतिशत से अधिक अंक व 41 विद्यार्थियों ने आईटी में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टॉप टैन में रहे छात्र आदित्य मनहास ने 97.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं मंजीत अजीत ने 96.2 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे हैं। इसके अलावा किरणमय मुखर्जी ने 96, आयमन जमाल ने 95.8, हर्षुल गर्ग ने 95.2, प्रिया यादव ने 94.6, विश्वजीत सिंह ने 94.6, याशिका भरद्वाज ने 94.4, ऋज्ज्वल सिंह ने 94.2 और तनमीत कौर ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

इसके अलावा विभिन्न विषयों में उच्चतम अंक प्राप्त कर विद्यार्थियों ने सफलता के नए आयाम छुए हैं। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. (कैप्टन) जीएस ढिल्लों ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की तथा इस उपलब्धि का श्रेय प्राचार्य जतिन्दर सिंह के कुशल नेतृत्व, अध्यापकों की मेहनत एवं मार्गदशन, अभिभावकों का विद्यालय के प्रति अडिग विश्वास को दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!