सुजानपुर : सुजानपुर के चुनावी घमासान के अंतिम डोर-टू-डोर धुंआधार चुनाव में उतरे कांग्रेस पंचायती राज प्रदेश प्रभारी व सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने फिर एक बार दर्जनों लोगों को बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शुमार करवाकर पार्टी व अपना व्यक्तिगत जनाधार साबित किया है। राणा ने डोर-टू-डोर चुनाव अभियान में सरेआम दर्जनों भाजपाईयों को पार्टी में शामिल करवाया है। जिनमें बड़ी संख्या में युवा फौज शामिल है। जिनमें बीजेपी के काकु, कर्ण ठाकुर, साहिल, अनिल कुमार, प्रिंस, राहुल, रमन, पंकज, अजय कुमार, सक्षम, विक्की, मनीष, सिंपु व कुलदीप आदि प्रमुख रहे। इस दल बदली में सबसे अहम बात यह रही कि यह युवा टोला विधायक राजेंद्र राणा के आवास पर स्वयं कांग्रेस को समर्थन देने पहुंचा था जहां उनका कांग्रेसी पटके पहनाकर कांग्रेसीकरण करके स्वागत किया गया। इन युवाओं ने बताया कि राणा की सतत सियासी मेहनत व जन सेवा को देखते हुए उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला लिया है और अब वह चुनाव के अंतिम चरण में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करेंगे।
हौसले को सलाम, 103 वर्षीय तुले राम व 102 वर्षीय देहलु देवी ने डाला वोट
NEXT STORY