Edited By Kuldeep, Updated: 16 Dec, 2024 12:47 PM
पमंडल धर्मपुर के संधोल क्षेत्र के गांव दियोड़ी की मिनाक्षी कौंडल का चयन एमडी मैडीसिन के लिए हुआ है। मीनाक्षी कौंडल की 5वीं कक्षा तक की पढ़ाई संधोल स्कूल से हुई है और छठी कक्षा में इनका चयन जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के लिए हो गया था।
धर्मपुर (शर्मा): उपमंडल धर्मपुर के संधोल क्षेत्र के गांव दियोड़ी की मिनाक्षी कौंडल का चयन एमडी मैडीसिन के लिए हुआ है। मीनाक्षी कौंडल की 5वीं कक्षा तक की पढ़ाई संधोल स्कूल से हुई है और छठी कक्षा में इनका चयन जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के लिए हो गया था। जमा-2 तक की पढ़ाई इन्होंने यहां से ही पूरी की और उसके बाद 2017 बैच में इंदिरा गांधी मैडीकल कालेज में एमबीबीएस के लिए चयन हुआ।
उसके बाद एमबीबीएस पूरी करने के बाद इनका चयन ऑल इंडिया आयुर्वेद संस्थान बिलासपुर एम्स में जूनियर रैजीडैंस के पद पर हुआ, लेकिन इन्होंने ज्वाइनिंग नहीं दी थी। अब इनका चयन इंदिरा गांधी मैडीकल कालेज शिमला में एमडी मैडीसिन में हुआ है। मीनाक्षी कौंडल के पिता ओमचंद कौंडल दिल्ली में जीएसटी ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता सीमा देवी गृहिणी हैं। डा. मिनाक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।