Edited By Kuldeep, Updated: 18 Jul, 2022 06:23 PM

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा राज्य मुक्त विद्यालय के माध्यम से मार्च 2022 में संचालित करवाई गई दसवीं कक्षा की परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।
धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा राज्य मुक्त विद्यालय के माध्यम से मार्च 2022 में संचालित करवाई गई दसवीं कक्षा की परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 4641 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिनमें से 2546 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। 1407 परीक्षार्थियों का परिणाम री-अपीयर रहा तथा अंतिम अवसर समाप्त होने के बाद 60 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम अनुर्तीण घोषित हुआ। इस प्रकार एस.ओ.एस. दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 54.86 प्रतिशत रहा है। जिन परीक्षार्थियों ने पुर्नमूल्यांकन/पुर्ननिरीक्षण हेतु आवेदन करना है, वह अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से केवल ऑनलाइन 2 अगस्त तक रुपए 500 पुर्नमूल्यांकन हेतु व रुपए 400 पुर्ननिरीक्षण हेतु प्रति विषय की दर से शुल्क सहित आवेदन कर सकते हैं। कोई भी आवेदन पत्र बिना शुल्क ऑफलाइन मान्य नहीं होंगे। डा. सोनी ने कहा कि जमा दो कक्षा व दसवीं कक्षा में री-अपीयर घोषित हुए परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से 16 अगस्त तक बिना विलम्ब शुल्क सहित ऑनलाइन भर सकते हैं।