Edited By Kuldeep, Updated: 30 Apr, 2025 09:10 PM

क्षेत्र में एक युवक ने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार अदभुत शर्मा (17) पुत्र पंकज कुमार मूल निवासी करनाल, हरियाणा के पिता पंकज कुमार काफी समय से वार्ड नंबर 6 पांवटा साहिब में रह रहे हैं।
पांवटा साहिब (संजय): क्षेत्र में एक युवक ने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार अदभुत शर्मा (17) पुत्र पंकज कुमार मूल निवासी करनाल, हरियाणा के पिता पंकज कुमार काफी समय से वार्ड नंबर 6 पांवटा साहिब में रह रहे हैं। वह एक निजी कंपनी में काम करते हैं। युवक एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। वह वीरवार दोपहर को घर आया और कमरे में चला गया।
कुछ देर बाद परिजन कमरे में गए तो वह फंदे में लटका हुआ था। परिजन तुरंत फंदे से उतारकर सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अभी तक फंदा लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया। डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।