Edited By Kuldeep, Updated: 24 Nov, 2024 12:26 PM
एचआरटीसी कांगडा-चंबा के मंडलीय प्रबंधक पंकज चड्ढा ने बताया कि निगम की ओर से दिल्ली के लिए बी.एस.-सिक्स मॉडल बसों को भेजा जाएगा।
धर्मशाला (विवेक): एचआरटीसी कांगडा-चंबा के मंडलीय प्रबंधक पंकज चड्ढा ने बताया कि निगम की ओर से दिल्ली के लिए बी.एस.-सिक्स मॉडल बसों को भेजा जाएगा। शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में दिल्ली के लिए 29 एचआरटीसी बसों की सुविधा है। इनमें से 25 बसों को दिल्ली भेजा जा रहा है।
इसके अलावा 15 साल पुरानी बसों को कंडम और ऑक्शन के तहत 17 नवम्बर को डिवीजन बैठक का आयोजन किया गया है। इसके तहत धर्मशाला मंडल के तहत आती 15 साल पुरानी 24 एचआरटीसी बसों को कंडम किया गया है। इनमें 21 एचआरटीसी बसें, एक एग्जीबिशन वैन दो छोटी कैब शामिल हैं। इसके साथ ही 5000 से अधिक टायरों को कंडम किया गया है। इसके तहत आगामी 4 दिसम्बर से ऑक्शन व टैंडर प्रक्रिया पर काम किया जाएगा।